देर शाम आतिशबाजी छुड़ाकर छठ मइया के लगाये जयकारे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पूर्वांचल विकास समिति के बैनर तले पांचाल घाट में पुल के नीचे घाट पर छठ मैया का पूजन अस्ताचल गामी सूर्य का किया गया। घाट को केले के पत्ते, गन्ने से सजाकर द्वार बनाया गया। सायंकाल पूर्वाचल प्रांत की महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर छठ मैया को मौसमी फलों केला, अनानास, नारियल, शरीफा, संतरा, चीकू, सेब, पपीता के अलावा फूलगोभी, लौकी, बैगन सब्जियों के साथ अर्पण किया, ठेकुआ, लड्डू, पूड़ी, कचौड़ी, पिटौआ, मेवा खीर भी छठ मैया को अर्पण किया गया।
अस्ताचल गामी सूर्य को अर्पण करके अपने पति की लंबी आयु एवं अपने बच्चों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की। प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रही। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह, सीओ ऐश्वर्या राय, नगर मजिस्टे्रट संजय बंसल, कादरी गेट थानाध्यक्ष सहित पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंध रही। इस मौके पर अध्यक्ष केदारशाह, प्रमोद कुमार झा, शशिकला, सीता देवी, अंजू देवी, एनडी प्रसाद, हरेन्द्र दुबे, डा0 शमीम अहमद, मनोज शर्मा, बृजभूषण सिंह, अजीत भट्ट, रामबाबू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जबकि मौसम काफी खराब बूंदाबांदी के बाबजूद आस्था में लोगो ने फिर भी भक्तिभाव से बड़ी संख्या में भाग लिया।
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठ का किया पूजन
