कायमगंज, समृद्धि न्यूज। साहसी बालिका संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा विगत 6 माह से कायमगंज नगर के घर-घर में जाकर इन कपड़ों, घरेलू सामानों को एकत्रित किया जाता है और भट्टों पर रहने वाले मजदूरों को यह कपड़े और समान वितरित किए जाते हैं। संस्था ने लोगों से अपील की है कि वह अपने पुराने अथवा नये कपड़े दान कर सकते हैं। जिससे गरीबों का भला होगा। कार्यक्रम में प्रयाग नारायण अस्पताल से डॉक्टर कविता शर्मा, कायमगंज के आर.एस.एस. नगर प्रचारक चन्द्रेश, पुलिस मंडी समिति प्रभारी अवधेश, रामकुमार अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, धनपाल शाक्य के साथ संस्था से खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, अंकुर मिश्रा, निकेता, अंजू, कशिश, संजना,सा दिव्या, गरिमा, चांदनी, चिराग आदि उपस्थित रहे।