मोबाइल हेल्थ टीम ने संतों का किया चेकअप, दी दवाइयां

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया में मोबाइल हेल्थ टीम ने संतों के शिविरों में जाकर उनका चेकअप किया और दवाइयां वितरित कीं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को मेला रामनगरिया में मोबाइल हेल्थ टीम ने धर्म चेतन्य महाराज के शिविर में पहुंचकर महाराज का चेकअप किया और आवश्यक दवायें वितरित कीं। इसके अलावा टीम ने अन्य संतों के शिविर में भी जाकर उनका चेकअप किया और आवश्यक दवायें वितरित कीं। मोबाइल टीम के चिकित्सकों ने संतों को सलाह दी कि सर्दी का मौसम है। ऐसे में जरा सी लापरवाही आपको बीमार कर सकती है। इसलिए उम्र को देखते हुए विशेष एतियात बरतने की जरुरत है। सांस आदि के मरीजों को सर्दी बहुत जल्द लगती है। इसलिए उन्हें सर्दी से विशेष रुप से बचने की जरुरत है। सर्दी में कफ रोग ज्यादा होते हैं, जैसे निमोनिया, जुकान, खांसी आदि। इस मौके पर डॉ0 शालिनी द्विवेदी, डॉ0 पुष्पेद्र, फार्मासिष्ट पंकज कुमार, सपोर्ट स्टाफ राम किशोर एवं वालंटियर प्रबल शुक्ला टीम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *