फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नववर्ष की शुरुआत पर बढ़पुर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ शीतला माता देवी मंदिर में सुबह 6 बजे से भक्तों की लाइन लग गई। आरती के बाद सभी ने माता रानी के बारी-बारी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंदिर प्रांगण में मां शीतला देवी सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन कटियार द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया। जिसमें सभी भक्तों ने सुंदर कांड पाठ में शामिल होकर ईश्वर को याद किया। सुंदरकांड पाठ के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे और माता रानी के दर्शन किये। मंदिर कमेटी द्वारा नववर्ष पर आए भक्तों को हलवा, चना का प्रसाद वितरित किया गया। देर रात तक मंदिर में भक्तों का आना जाना लगा रहा। इस अवसर पर अजय कटियार, सभासद धर्मेंद्र कनौजिया, आदित्य कटियार, विनीत कटियार, मोनू कटियार, सनी कटियार, बासू कटियार, संजीव कटियार, अमित वर्मा, अमन कटियार, शिवम श्रीवास्तव, अंकुर कटियार, अरुण, श्रीमाली पुजारी सहित सभी सदस्यों ने व्यवस्था संभाली।