नववर्ष पर खरीददारी न करवाये जाने से क्षुब्ध नवविवाहिता फांसी पर झूली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नववर्ष की खुशी में खरीदारी न करवाए जाने क्षुब्ध नवविवाहित ने फांसी लगाकर जान दे दी।
जानकारी के अनुसार थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ीजान अली भीकमपुरा निवासी हसीन अंसारी की 20 वर्षीय पत्नी मुस्कान बेगम ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते चलें कि नगर के मोहल्ला नौलखा निवासी शकील अंसारी की पुत्री मुस्कान का बीते अप्रैल माह में हसीन से निकाह हुआ था। वह पत्नी के साथ अकेले मकान में रहता था। हसीन सुबह जरदोजी काम करने चला गया जब करीब 1 बजे घर खाना खाने गया। तो बंद कमरे में पत्नी को पंखे के कुंडे में दुपट्टे से लटकता देख वह सदमे में आ गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को नीचे उतारा। थाना प्रभारी बलराज भाटी एवं सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय ने मामले की जांच पड़ताल की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। हसीन ने बताया कि पत्नी ने बीती शाम नए साल की खुशी में बाजार ले जाकर सामान की खरीदारी कराने की फरमाइश की थी। रूपयों की तंगी के कारण मैं पत्नी को बाजार नहीं ले जा सका। हादसे की सूचना मिलने पर मुस्कान के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हसीन पर मुस्कान को मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। मायके वालों ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने हसीन व उसके भाई को हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *