कायमगंज, समृद्धि न्यूज। लंबे समय से आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ किसानों ने कई बार पशुओं को पकडऩे के लिए आवाज उठाई थी। हाल ही में गौशालाओं का निरीक्षण करने आए गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से भी क्षेत्रवासियों ने गोवंश को पकड़वाकर गौशालाओं में रखने की मांग की थी।
आवारा गोवंश से परेशान किसानों की मांगों पर कायमगंज खंड विकास अधिकारी उपेंद्रनाथ ने अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत सोमवार, मंगलवार और बुधवार को ब्लॉक कर्मियों द्वारा चलाए गए अभियान के तहत 40 आवारा गोवंशों को पकडक़र स्थित गौशाला भेज दिया गया। आवारा पशुओं के खिलाफ चलाए गए अभियान से किसानों ने राहत की सांस ली है। किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन द्वारा इसी प्रकार अभियान चलाकर आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजा जाता रहा तो किसानों को कड़ाके की ठंड में खेतों में जाकर रातें बिताने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। बीडीओ उपेंद्रनाथ ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।