फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य, गीत, संगीत, गेम्स आदि कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गु्रप नृत्य में रितिका मिश्रा, अंजलि वर्मा, विंध्या गोयल, राधिका सोमवंसी, म्यूजिकल चेयर में मीनाक्षी शुक्ला विजेता रहीं। टेबिल टेनिस में अंश पाल विजेता रहे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर व्यापारी नेता समाजसेवी संजय गर्ग ने सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना, नवीन मिश्र, पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, शैलेन्द्र, प्रखर सक्सेना, वंशिका मिश्रा, फाल्गुनी, भैरवानी सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।