शीत लहर के चलते हाड़ कपाऊ ठंड में अलाव बना सहारा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हाडक़पाऊ ठंड के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त है। सडक़ों पर सर्दी के कारण सन्नाटा दिखायी पड़ा। दोपहर को शाम जैसा नजारा दिखा। नव वर्ष के दूसरे दिन भी शीत लहर जारी रही। जिसके चलते बाजार में भी रौनक नहीं दिखी। नव वर्ष व सर्दी को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद है। गुरुवार को मंदिरों के अलावा हर जगह सन्नाटे जैसा माहौल था। रेलवे स्टेशन व रोडवेज पर भी भीड़ कम दिखायी दी। सर्दी के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे है और अलाव तापकर ठंड को दूर कर रहे है। खेतों में भी सन्नाटा है। इन दिनों आलू की खुदाई चल रही है। साथ ही मूंगफली की बुआई भी जोरों पर है। मण्डी में सर्दी के कारण आलू किसानों की संख्या कम रही। देर से सर्दी आने के कारण ठंड का प्रकोप एकदम बढ़ा है। पहाड़ों पर भी बर्फ गिरने से शीत लहर बढ़ गयी है। पिछले दो तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। ठंड के कारण आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा है। बुजुर्गों और बच्चों में ठंड का असर देखने को मिला। साथ ही जानवर व पशु भी सर्दी के कारण बेहाल है। ऐसे में एक मात्र सहारा आग है जिसे जलाकर सर्दी को लोग दूर कर रहे है। नगर पालिका द्वारा अभी कुछ ही स्थानों पर अलाव जलाये गये है। शाम होते ही सर्दी बढ़ जाती है और सुबह तक कोहरे जैसा माहौल रहता है, ऐसे में बचाव ही प्रमुख है। लोग गर्म कपड़े ही पहनकर बाहर निकले और सर्दी से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *