फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पालतू कुत्ते ने बच्चों पर हमला कर जख्मी कर दिया। जब महिला उलाहना देने गयी, तो दबंगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़ता ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार मधु पुत्र टिंकू निवासी राजन नगला कोतवाली फतेहगढ़ ने बताया कि पड़ोसी महेंद्र सिंह पुत्र ज्ञान प्रकाश के द्वारा पाले गये कुत्ते ने उसके बच्चों पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गये। जब मधू अपनी मां के साथ उलाहना देने गया, तो महेंद्र पुत्र ज्ञान प्रकाश, अनूप पुत्र ज्ञान प्रकाश ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिसका कोतवाली फतेहगढ़ में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।
उलाहना देने पर दबंगों ने मां-बेटे को पीटा
