फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑटो चलाने से मना करने पर दबंगों ने चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नगला नैन भोलेपुर निवासी ललित कुमार गौतम (३१) पुत्र रामदास भोलेपुर से मोहम्मदाबाद ऑटो चलाता है। सोमवार को उसका संजीव पाल, अजीत पाल पुत्रगण अमरपाल सिंह निवासी बिजाधरपुर से कुछ विवाद हो गया। जिस पर उसने ऑटो चलाने से इन्कार कर दिया। जिससे गुस्साये दबंगों ने ऑटो चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उसके शरीर में गम्भीर चोटें आयी हैं। पीडि़त ने उपरोक्त दबंगों के विरुद्ध कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर पीडि़त को जांच कर कार्यवाही करने के भरोसा दिया।
ऑटो चलाने से मना करने पर दबंगों ने पीटा
