पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर की जांच पड़ताल
कमरे में मिले शराब के पौवे, फील्ड यूनिट ने लिया कब्जे में
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर तहसील क्षेत्र में बने अग्निशमन केंद्र में चालक के पद पर तैनात मुनेश कुमार यादव का शव गुरुबार दोपहर 12.00 उस समय लटकता हुआ मिला जब उसके साथी राकेश कुमार उसे खाना खाने के लिए बुलाने गए, तो देखा कि मुनेश का शव कमरे में लगे पंखे से बँधी प्लास्टिक की रस्सी में लटक रहा था। उसी समय अग्निशमन केंद्र पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने विभाग में सूचना दी व विभाग द्वारा परिजनों व राजेपुर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ0 अलोक प्रियदर्शी, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी आदि ने मौके पर जाकर जाँच की। अग्निशमन अधिकारी ने बताया की मुनेश प्रतापगढ़ जनपद में तैनात थे। उन्होंने 26.०6.2023 को अपना तबादला फर्रुखाबाद जनपद के लिए करा लिया था। तब से वह यहीं पर तैनात थे। मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र के गाँव बलरामपुर के निवासी थे। जानकारी करने पर पता चला कि वह शराब के आदी थे। उनके कमरे से भी शराब के भरे व खाली पाउच मिले हैं। जिन्हें फील्ड यूनिट ने अपने कब्जे में ले लिया है।
साथियों ने बताया कि कल रात लगभग 8 बजे वह किसी से बहुत तेज आवाज में बात कर रहे थे, पर हम लोगों ने कोई ध्यान नहीं दिया। वह अक्सर किसी बात को लेकर परेशान रहते थे। राजेपुर थानाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी द्वारा बारीकी से जाँच पड़ताल की गयी व परिजनों के पहुँचते ही कोहराम मच गया। मुनेश की पत्नी शीला व बड़े बेटे अंशुमन, छोटे बेटे अनूप का रो-रोकर बुरा हाल है। चालक मुनेश के बहनोई इंद्रजीत यादव जनपद के नबाबगंज थाने में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। जो घटना के बाद मौके पर पहुँच गए थे तथा पहुँचने के बाद शव को फील्ड यूनिट टीम व पुलिस की मदद से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। राजेपुर पुलिस द्वारा पंचायतनामे की कार्यवाही की गयी।
संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला अग्निशमन केंद्र के चालक का शव
