विकास प्रदर्शनी के दूसरे दिन ही अधिकांश विभाग के कर्मचारी अपने-अपने पटल से गायब

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्रीराम नगरिया में लगे विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी व सांसद ने बीते दिन किया था। दूसरे दिन प्रदर्शनी में लगे अधिकांश विभागों के कैम्प से कर्मचारी गायब दिखायी दिये। इस दौरान कई लोग उनके पटल पर जाकर उनके विभाग की जानकारी करनी चाहिए, उनके वहां न होने पर वापस लौट गये।
मेला श्रीराम नगरिया में लगी विकास प्रदर्शनी का बुधवार को सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेद्वी ने उद्घाटन किया गया था। विकास प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित अधिकांश विभागों द्वारा कई कैम्प लगाये गये है। जिसमें जिला गंगा समिति फर्रुखाबाद, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास, गौतम बुद्ध डवलपमेंट सोसाइटी, ओडीओपी प्रदर्शनी आदि कैम्प भी लगे है। गुरुवार को इन सभी कैम्पों पर उनके विभाग का कोई भी कर्मचारी दिखायी नहीं दिया। इस संदर्भ में कुछ लोगों ने हमारे समृद्धि न्यूज के संवाददाता को बताया कि हम लोग काफी देर से घूम रहे है, लेकिन हमें कोई दिखायी नहीं दिया, जिससे हम यह बात कर सकें कि विभाग की ओर से क्या योजना है। जब आसपास के काउंटर पर जानकारी की गई तो पता चला कि यह लोग सुबह कुछ समय के लिए आये, उसके बाद चले गये तब से अभी तक लौटकर नहीं आये। जबकि शासन के आदेश के संबंधित विभाग अपने-अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये। इसी के तहत जिला प्रशासन ने मेला श्रीराम नगरिया में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया है। जिससे एक ही स्थान पर सभी विभागों से संबंधित योजनाओं की लोगों को जानकारी मिल सकें, लेकिन विभागीय कर्मचारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *