फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीराम नगरिया मेले में पुल के पास रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगी लग गयी। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर फायरब्रिगेड की गाडिय़ा पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ी घटना घटित होने से बच गयी।
गुरुवार शाम को मेला श्रीराम नगरिया में पुल के पास रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी निकली और आग लग गयी। आग लगते ही वहां भगदड़ मच गयी। वहां ड्यूटी पर पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड कर्मचारियों को दी। आनन-फानन में फायरब्रिगेड इंचार्ज बी.एल. यादव अपनी दमकल की दो गाडिय़ों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और विद्युत लाइन को कटवाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान चालक महेश चन्द्र व सत्यप्रकाश व यूनिट ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
गंगा पुल के पास रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
