शटडाउन लेने के बाद भी विद्युतकमियों ने जोड़ दी लाइन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। करंट की चपेट में आकर लाइनमैन पोल से नीचे आ गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसे लोहिया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहांपुर के ग्राम धर्मपुर पिडरिया निवासी मुन्ने पुत्र हवलदार लाइनमैन था। जो शनिवार को अल्लाहंगज में पोल पर चढक़र लाइट ठीक कर रहा था। हालांकि उसने लाइट ठीक करने से पहले विद्युत उपकेंद्र से शटडाउन लिया था, लेकिन लापरवाह विद्युतकर्मियों ने लाइन जोड़ दी। जिसके चलते वह पोल से नीचे आ गिरा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई था। एक तो मृतक स्वयं व दूसरा बड़ा भाई धीर सिंह है। मृतक के चार बच्चे सक्षम सिंह, विष्णु प्रताप, आयुष तथा पुत्री विट्टू है। घटना के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
विद्युत करंट की चपेट में आकर लाइनमैन पोल से गिरा, मौत
