शार्टसर्किट से हार्डवेयर व पेंट की दुकान में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हार्डवेयर व पेंट की दुकान में भीषण आग लग गयी। जिससे हडक़ंप मच गया। दुकान के पीछे मकान में रह रहे दुकानदार व उनके स्वजनों नें पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचायी। आग से लगभग डेढ़ करोड़ का माल जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के बेबर रोड ओवर ब्रिज के नीचे आनन्द कुमार शर्मा की हार्डवेयर व पेंट की दुकान है। दुकान में ही पीछे मकान में आनन्द शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात लगभग 12:30 बजे अचानक शार्टसर्किट से दुकान व घर के निकास में आग लग गयी। जानकारी होने पर घर में सो रहे आनन्द शर्मा और उनके परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। घर के मुख्य दरवाजे पर आग होने से वह बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे। जिसके बाद आनन्द शर्मा ने पड़ोसी की छत पर कूदकर खुद की व परिजनों की जान बचायी। आग की जानकारी मिलने पर दमकल की कुल पांच गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग 5 घंटे बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया। दुकानदार आनन्द शर्मा का कहना है कि आग दुकान के ऊपर से निकले बिजली के तार से लगने का आरोप लगाया। आनन्द शर्मा ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ का पेंट व हार्डवेयर का सामान जलकर राख हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *