राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। विमान और ट्रेन के मुसाफिरों पर कोहरे का कहर पड़ रही है। बीते शुक्रवार को सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और शहर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। ठंड की ठिठुरन के साथ घने कोहरे ने की दोहरा मार यात्रियों पर पड़ रही है इस वजह से विमान और रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की चाल थम गई। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। इससे यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों की बिगड़ी समय सारणी की वजह से शनिवार को भी ट्रेनों की चाल थर्मी रहेगी।
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets the national capital as a cold wave grips the city.
(Visuals from Rafi Marg area) pic.twitter.com/MPM5glDafj
— ANI (@ANI) January 4, 2025
देश में ठंड का दौर जारी है. कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुर रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश में भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को कोहरे के कारण दिल्ली के कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई. सबसे ज्यादा हालात आईजीआई हवाई अड्डे पर खराब रहे. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, कोहरे की वजह से 507 उड़ानें प्रभावित हुईं. इसके अलावा खराब मौसम की वजह से 15 उड़ानों को रद्द तक करना पड़ा है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर बना हुआ है. इसके कारण 5-6 जनवरी को राजधानी दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में गरज के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश, बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा 4 से 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और 5 से 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
पूरे उत्तर भारत में प्रचंड शीतलहर, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में छाया कोहरा
नए साल की शुरुआत के साथ ही पूरा उत्तर भारत प्रचंड शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों मे बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान ने गलन बढ़ा दी है. दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई.
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets the national capital as a cold wave grips the city.
(Visuals from Dwarka area) pic.twitter.com/j27R6MXbtW
— ANI (@ANI) January 3, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh | A dense layer of fog blankets Mainpuri as a cold wave grips the city. pic.twitter.com/6pM3QqFj93
— ANI (@ANI) January 3, 2025
#WATCH | Haryana | A dense layer of fog blankets Jhajjar as a cold wave grips the city. pic.twitter.com/3HcuTvlp0P
— ANI (@ANI) January 3, 2025
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से शुक्रवार को संचालित होने वाली 100 से ज्यादा विमान देरी का शिकार हुई। रनवे पर दृश्यता घटने की वजह से लो विजिबिलिटी प्रोसीजर लागू कर विमानों की आवाजाही कराई गई। इससे अन्य विमानों के संचालन में देरी हुई और यात्रियों को एयरपोर्ट के टर्मिनल पर विमानों के इंतजार में परेशान होना पड़ा।
#WATCH | Delhi: Several trains delayed at New Delhi railway station due to fog as cold waves grip the city.
(Visuals from New Delhi Railway station) pic.twitter.com/5V1xevjInb
— ANI (@ANI) January 4, 2025
इतनी रही कोहरे के बीच विजिबिलिटी
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराइच और कानपुर में दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. वहीं, फुरसतगंज और वाराणसी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दृश्यता 500 मीटर रही. इसके अलावा श्रीनगर में 500 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग और पालम में 500 मीटर, पंजाब के पटियाला और अमृतसर में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई.