कांग्रेस नेता अनूप वर्मा व शकुंतला देवी ने लिया धरने में भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोलाघाट पुल संघर्ष मोर्चा एवं इंडिया गठबंधन की महापंचायत हुई। काफी दिनों से कोलाघाट पुल बंद है। फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के लोगों का आवागमन नहीं हो रहा है। ऐसे में पैदल व दो पहिया वाहन ही निकल रहे है। कोलाघाट फर्रुखाबाद व शाहजहांपुर के बीच में बना है। जो तीन साल पुराना पुल है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनूप वर्मा व जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने कोलाघाट पहुंचकर हो रही है महापंचायत में भाग लिया। दोनों जनपदों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पुल खुलवाने को लेकर धरने पर बैठे लोगों का समर्थन किया। यह पुल बंद होने के कारण आम जनमानस का आवागमन बंद है। शमशाबाद से ढाई घाट का एक ही जरिया जाने का कोलाघाट का पुल है। जो डेढ़ किलो मीटर का पुल बंद पड़ा हुआ है। लोगों को काफी दिक्कत होती है, कार को जाने नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में पुल चालू कराने की मांग को लेकर धरना दिया गया। सभी ने एक साथ समर्थन किया। ग्रामीण क्षेत्र के लोग व जिला पंचायत एवं आसपास के जनप्रतिनिधि आदि लोगों ने पुल खुलवाये जाने की मांग की। पुल चालू कराने के लिए पहले छोटे हल्के चार पहिया वाहन निकलवाये जाये, फिर पूर्ण रुप से उसका आवागमन सुचारु किया जाये। इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर धरना दिया। शकुंतला देवी ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी लोग परेशान है। विकास शून्य है, जो कार्य पहले से हुए है उनको भी रोका गया है। इंडिया गठबंधन के लोग एक साथ खड़े होकर मांग करते है कि कोलाघाट का पुल शीघ्र खुलवाया जाये।
कोलाघाट का पुल शुरु कराने के लिए दिया गया धरना
