535वें पूजन कार्यक्रम में भक्तों ने बढ़-चढक़र लिया भाग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति द्वारा पाञ्चाल घाट (निकट दुर्वाषा ऋषि आश्रम) गंगा तट पर प्रति रविवार को संपन्न होने वाले भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन, गंगा पूजन, गुरु पूजन के महामहोत्सव पर्व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 535वां आयोजन समिति के संस्थापक/अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। समिति के सदस्यो ने गंगा की धार से रेत निकाल कर भगवान पार्थिवेश्वरनाथ लिंग का निर्माण कर दूध, दही, घी, शहद, शकर, पंचामृत से अभिषेक कर गंगा मइया का अभिषेक कर दीपदान आरती की और सुख समृद्धि की कामना की। समिति के सदस्य रामलखन शुक्ला व शिवम शुक्ला के संयोजन में सभी सदस्य, मनोज मिश्रा, प्रभात दुबे, श्याम पाठक, ऋषभ मिश्रा, गुलची बाजपेई, कन्हैया कटियार, अमृत गुप्ता, तनुज तिवारी, शीलू पाण्डेय आदि सहित श्रद्धालुओं ने भगवान पार्थिवेश्वर नाथ, मइया गंगा को प्रसन्न कर विश्व कल्याण की प्रार्थना की। सत्यव्रत पाण्डेय ने बताया कि भगवान पार्थिवेश्वर नाथ के पूजन से हजारों गुना पुण्य लाभ मिलता है।
गंगा मइया स्वच्छता दीप समिति द्वारा भगवान पार्थिवेश्वरनाथ का हुआ पूजन
