फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लखनऊ में आयोजित रीजनल केंद्रीय विद्यालय स्पोर्टस कंपटीशन में 56 केंद्रीय विद्यालयों ने सहभागिता की थी। जिसमें केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ में नौवीं कक्षा के छात्र हर्ष सागर ने एथलीट में 100 मीटर एवं 4 वाई100 मीटर रिले दोनों कंपटीशन में प्रथम पाकर दो गोल्ड मेडल व चैंपियन ट्राफी जीत कर केंद्रीय विद्यालय फतेहगढ़ का नाम रोशन किया। प्रथम स्थान पाने वाले हर्ष सागर को कांगे्रस नेता पूर्व सूबेदार राकेश सागर ने उन्हे बधाई दी और बताया कि होनहार मेरे भतीजे हर्ष सागर ने विद्यालय के साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है। हमें उन पर गर्व है। विद्यालय परिवार ने भी हर्ष सागर को प्रथम स्थान लाने पर बधाई दी।
केंद्रीय विद्यालय के छात्र हर्ष सागर ने स्पोर्ट्स कम्पटीशन में जीत दो गोल्ड मैडल
