फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। माध्यमिक शिक्षा की जनपद स्तरीय राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह की भाषण, क्विज तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन एमआईसी में सम्पन्न हुआ।
परिवहन विभाग तथा जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह के आदेश अनुसार म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट के गिरिजाशंकर को माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय भाषण, क्विज तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन कराये जाने हेतु जनपदीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। बुधवार को 10 बजे से जनपद स्तरीय राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी। तीनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों से छात्र-छात्राएं जिनका चयन विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के भाषण प्रतियोगिता में 24, क्विज प्रतियोगिता में 23 तथा पोस्टर प्रतियोगिता में 34 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। भाषण हेतु निर्णायक की भूमिका कै0 बलविंदर सिंह व प्रवक्ता सोनी कटियार ने निभायी। क्विज प्रतियोगिता हेतु निर्णायक आदेश गंगवार व सरिता त्रिवेदी रही। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक संतोष कुमार सरोज, निरुक्त मिश्रा रहे। प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृति शुक्ला मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज रहीं। द्वितीय स्थान पर राबिया बानो आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज की छात्रा रही, जबकि तृतीय स्थान पर सौम्या मिश्रा एनएकेपी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा रहीं। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुस्कान महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, द्वितीय स्थान पर वैष्णवी दुबे मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलज फर्रुखाबाद तथा ग्रंथ बाथम म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जैनब उस्मानी डीपीएस इंटर कॉलेज मूसाखिरिया, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी कुशवाह, मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज, जबकि तृतीय स्थान पर अवंतिका अग्निहोत्री एनएकेपी बालिका इंटर कॉलेज की रही। समापन होने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुभाष राजपूत तथा प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट की गिरिजाशंकर ने सभी छात्र-छात्राओं को सडक़ सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को 3000 रुपये, द्वितीय स्थान पर विजेता छात्र-छात्रा को 2000 तथा तृतीय स्थान पर विजेता छात्र को 1500 रुपए की धनराशि छात्र-छात्रा के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। विजेताओं को पुरुस्कार डीएम द्वारा कलेक्टे्रट सभागार में ३१ जनवरी को दिया जायेगा। इस मौके पर शिक्षक विश्व प्रकाश, मयंक रस्तोगी, अरविंद कुमार, प्रबल प्रताप सिंह, डॉ0 दिनेश चंद्रा, अशोक कुमार कठेरिया, सत्येंद्र सिंह, अमिताभ आदि शिक्षक मौजूद रहे।
सडक़ सुरक्षा के अन्तर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगितायें सम्पन्न
