फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मौनी अमावस्या पर जिला बार एसोसिएशन की तरफ से फतेहगढ़ कचहरी प्रांगण में तहरी भोज का आयोजन हुआ। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव की मौजूदगी में सभी पदाधिकारियों ने तहरी भोज का आयोजन किया। मौनी अमावस्या के पर्व को देखते हुए बार एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ताओं के लिए तहरी भोज भण्डारा सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं व वादकारियों ने भी भण्डारे में प्रसाद पाया और एक दूसरे को मौनी अमावस्या की शुभकामनायें दी। मौनी अमावस्या होने पर न्यायालय परिसर में वादकारी कम संख्या में पहुंचे। इसी के चलते तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह यादव, अधिवक्ता सोनू मिश्रा, सुनील राठौर, अरविन्द कुमार राजपूत, सचेन्द्र प्रताप सिंह यादव, शिखर सक्सेना, शेर सिंह यादव आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता व कलेक्टे्रट आदि लोगों ने भाग लिया।
मौनी अमावस्या पर कचहरी में तहरी भोज का हुआ आयोजन
