फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री की मन की बात द्वारा एक पेड़ मां के नाम आवाह्न पर समाजिक वानिकी प्रभाग के तत्वाधान में वन महोत्सव के अन्तर्गत मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने तहसील सदर के प्रांगण में मौलश्री का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कानपुर मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये और उनका संरक्षण करें। अगर आन अपने को बचाना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका संरक्षण करें। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया। साथ ही वन विभाग द्वारा आये हुए पौधों का समाधान दिवस पर मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने पौधे वितरित किये और कहा कि इन्हे लगाने के बाद भी इनका संरक्षण करें। आम, जामुन, मोरपंखी, अमरुद, अनार, नीबू, तुलसी आदि पौधे वितरित किये गये। इस मौके पर प्रभागीय निदेशक हेमंत सेठ, एसडीएम सदर गजराज सिंह यादव, ओमप्रकाश, रत्नेश कुमार, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय व सीओ सिटी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील सदर में मण्डलायुक्त किया वृक्षारोपण
