भोजीपुरा। अभयपुर-अगरास मार्ग पर अभयपुर गांव के पास देवरनियां नदी पर बना कच्चा पुल बारिश के कारण बह गया। इस कारण अभयपुर-अगरास मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभयपुर-अगरास मार्ग पर अभयपुर गांव के पास देवरनियां नदी पर पक्के पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने कच्चा पुल बनाकर लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की थी, लेकिन बृहस्पतिवार की रात तेज बारिश के कारण कच्चे पुल को नदी का पानी बहाकर ले गया। पुल बहने से करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के यात्रियों का नैनीताल हाईवे से संपर्क टूट गया है। अब यात्रियों को नैनीताल हाईवे पर जाने लिए कई किलोमीटर का चक्कर काटकर बड़े बाइपास से होकर गुजरना पड़ रहा है। इधर श्रीराममूर्ति इंजीनियरिंग काॅलेज जाने के लिए स्टाफ और छात्रों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव घंघोरा घंघोरी, अम्बरपुर, प्रहलादपुर, रमियांपुर, नौवां नगला, रहपुरा क्रीम बख्श, गोपालपुर अजीजपुर, वीरपुर, खितौसा, सुरला, आदि गांवों के यात्रियों के साथ भोजीपुरा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी ने पक्के पुल का निर्माण कार्य देरी से शुरू किया। जिसकी वजह से अब आवागमन की समस्या पैदा हो गई।
बारिश से देवरनियां नदी पर बना कच्चा पुल बहा
