शिविर में दिव्यांगों ने करवाये रजिस्ट्रेशन

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज ब्लाक परिसर में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत ब्लाक परिसर में नि:शुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके उपयोगिता के अनुसार नित्य जीवन सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे, जैसे कान की मशीन, चश्मा, बत्तीसी, कमोड, व्हीलचेयर इत्यादि। इसी प्रकार एडिप योजनांतर्गत दिव्यांग जनों को भी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भी दी जायेंगी। जिसके चलते ब्लॉक परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। योजना का लाभ लेने के लिए सभी लोग अपने-अपने नंबर का इंतजार करते हुए नजर आए। इस मौके पर ब्लाक में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत ने कहा सभी दिव्यांगजन अपने-अपने रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। आप अपने परिवार के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को अवश्य सूचित करें। मानव सेवा सबसे बड़ा पुण्य का काम है। वहीं आंख के मरीज भटकते हुए नजर आए। एलिम्को कंपनी की तरफ से पहुंचे रितेश तथा सुंदरम ने बताया रजिस्ट्रेशन ज्यादा से ज्यादा किये जा रहे हैं, ताकि कोई भी योजना से वंचित न रह जाए। वहीं सांसद मुकेश राजपूत तथा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कई दिव्यांगों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी दिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलचंद राजपूत, खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद्र शर्मा, जेई अशोक कुमार, बबलू राजपूत, रजनेश लोधी, राजेश वर्मा, विशाल शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *