उत्तर प्रदेश में सियासी उथल-पुथल जारी है। मायवाती द्वारा भतीजे आकाश आनंद पर एक्शन लिए जाने के बाद कांग्रेस के सपनों को पंख लग गए हैं। उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन बनाने की तैयारी एक नए एंग्री यंग मैन की तलाश है। उनकी इस तलाश में आकाश आनंद बिल्कुल फिट बैठते हैं। पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता उदित राज ने मायावती पर करारा प्रहार करते हुए आकाश आनंद को ऑफर दे दिया। उन्होंने मायावती के भतीजे आकाश आनंद को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया।
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आकाश आनंद को कांग्रेस में शमिल होने का न्योता दिया है. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि यह ऑफर कांग्रेस पार्टी की तरफ से आया है भी या नहीं. अगर आकाश आनंद बसपा छोड़ते हैं तो 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले मायावती को लिए बड़ा झटका लग सकता है, हालांकि इस मामले में अभी तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. उदितराज ने कहा है कि इतना भय डर किसका है? मायावती को ईडी, सीबीआई का कितना दवाब है? उन्होंने कहा है कि आत्मघाती कदम है आकाश आनंद को पार्टी से निकालना. बीएसपी का बीजेपीकरण हो गया है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि क्यों नहीं इंडिया गठबंधन ज्वाइन करके अपनी सीट बढ़ाती हैं. आकाश आनंद आते हैं तो मैं राहुल गांधी से मिलवाऊंगा, जितने नेता कांशीराम ने पैदा किए उसको मायावती ने निकाल दिया. मैं आकाश आंनद को कांग्रेस में आने का न्यौता देता हूं.
#WATCH | Delhi | On BSP chief Mayawati expelling her nephew Akash Anand from the party, Congress leader Udit Raj says, "Satish Mishra is the only cadre left in BSP… Mayawati has allied BSP with BJP… Akash Anand was expelled because he gave an aggressive speech against the… pic.twitter.com/PaWxrZ7obL
— ANI (@ANI) March 6, 2025