अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। प्राप्त शिकायतों में राजस्व विभाग की 42, पुलिस विभाग की 22, विकास विभाग की 19, विद्युत विभाग की 06, खाद्य एवं रसद विभाग की 07 तथा अन्य विभाग की १२ कुल १०८ शिकायतें आयीं। जिसमें से मौके पर ही 07 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अधिकांश शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित रहीं। अधिकारियों ने उपस्थित जनता को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। क्रार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अवनीन्द्र कुमार सहित राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत तथा खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं शिकायतें, सात का हुआ निस्तारण
