डीएम ने जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

शुकरूल्लापुर ओवरब्रिज की खामियों को तुरन्त करें दूर
देर से घटना स्थल पर एंबुलेंस ले जाने वाले कर्मियों पर कार्यवाही के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने समिति को बताया कि दिसम्बर 2024 में 36 सडक़ दुर्घटनाओं में 23 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि दिसम्बर 2023 में 39 सडक़ दुर्घटनाओं में 13 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी। वर्ष 2024 में 390 सडक़ दुर्घटनाओं में 213 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, जबकि वर्ष 2023 में 401 सडक़ दुर्घटनाओं में 197 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी।
दिसम्बर माह में सडक़ दुर्घटना में मृतको की संख्या में बढ़त को देखते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को सुरक्षात्मक दृष्टि से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सडक़ दुर्घटना के कारणों का दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर विश्लेषण करने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के रोड सेफ्टी एक्सपर्ट एवं क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक को दिये गये।
शुकरूल्लापुर ओवरब्रिज पर गठित जांच समिति द्वारा सडक़ सुरक्षा से सम्बन्धित सुुझाये गये उपायों को अभी तक न किये जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उप परियोजना प्रबन्धक द्वारा ठेकेदार को केवल पत्र जारी कर अपने दायित्वों से इतिश्री कर लेने को गम्भीरता से लिया गया। सेतु निगम के प्रतिनिधि को चेतावनी दी गयी कि 15 दिवस के अन्दर कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कि स्थिति में दुर्घटना होने पर सेतु निगम के सम्बन्धित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगें। इटावा-बरेली मार्ग पर पांचाल घाट पुल पार करते ही मार्ग पर एन0एच0 द्वारा मार्ग खोद दिया गया है उसको तत्काल भरवाने तथा 13 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले रामनगरिया मेले के दृष्टिगत पांचाल घाट सेतु को 9 जनवरी तक मरम्मत करते हुये मोटरेबल बनाने के निर्देश एनएचएआई के अधिकारियों को दिये। जिला जेल चौराहे से पुलिस लाइन होते हुये फतेहगढ़ चौराहे तक मार्ग के सौन्दर्यीकरण करने, मार्ग पर पेड़ों की छंटाई, रंगाई-पुताई एवं चिन्हांकन करने एवं मार्ग पर कैट्स आई लगाने व रोड मार्किंग करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को दिये। जिला जेल चौराहे से पुलिस लाइन होते हुये फतेहगढ़ चौराहे तक मार्ग पर अस्थायी एवं स्थायी अतिक्रमण को चिन्हांकित करते हुये तत्काल उसको हटवाने की कार्यवाही करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक को दिये गये। डीएम ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्कूल बसों की फिटनेेस की जांच करने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये। साथ ही डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देशित किया कि सभी विद्यालय संचालको को इस सम्बन्ध में पत्र प्रेषित कर सूचित करा दिया जायेें। 1 जनवरी से 30 जनवरी तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जायेगा। जिसमें आम-जनमानस हेतु सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाये। ब्लॉक, तहसील एवं मुख्यालय पर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाये साथ ही सडक़ सुरक्षा के सम्बध में स्कूलों में भी जागरूकता कैम्प लगाया जाये। २१ दिसम्बर को ग्राम उजरामऊ के बस हादसे को डीएम ने गंभीरता से लिया और घायलों के इलाज हेतु एंबुलेंस देरी में दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के सीएमओ को निर्देशित किया। इसके साथ ही 108 एवं 102 नम्बर एम्बुलेंस के रिस्पॉंस टाइम को कम करतेे हुये स्टेट रिस्पॉस टाइम के बराबर करने के निर्देश दियेे। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 मुरलीधर व अशोक कुमार, एआरटीओ प्रशा0 वृजेन्द्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी यातायात ऐश्वर्या उपाध्याय, बीएसए गौतम प्रसाद, डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, एसीएमओ डा0 सर्वेश यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *