फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शिक्षा की हकीकत जानने निकले जिलाधिकारी को विद्यालय में गंदगी से लेकर काफी अव्यवस्थायें मिलीं। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी तथा जल्द से जल्द व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देेेश दिये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय निनौआ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी को शिक्षा की गुणवत्ता ठीकठाक मिली, लेकिन सफाई की स्थिति बेहद खराब मिली। शौचालय गंदे पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गयी व विद्यालय में अच्छी साफ -सफाई रखने के लिये निर्देशित किया। कुल 90 पंजीकृत बच्चों में से 55 उपस्थित पाये गये। मिड-डे-मील में तहरी बनती पाई गई। विद्यालय प्रांगण में स्थापित झूले टूटे पाये गये। जिनको सही कराने के लिये निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में चल रहे प्लास्टर में इस्तेमाल हो रही सामग्री का निरीक्षण किया गया व विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये गये।
डीएम को विद्यालय के निरीक्षण मेंं सफाई व्यवस्था मिली चौपट
