टूटी सेफ व खाली डिब्बे सरसों के खेत में पड़े मिले, पुलिस ने पहुंचकर की जांच
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात व हजारों की नकदी पार कर दी। उपरोक्त घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। पीडि़त ने घटना के संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव उम्मरपुर बसंतपुर निवासी पूर्व प्रधान लाल सिंह राजपूत की कस्बा नवाबगंज तिराहे पर सर्राफे की दुकान है। बीती रात पीडि़त के बताए अनुसार वह अपनी दुकान विधिवत तरीके से बंद कर घर चले गये थे, तभी रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में रखे डेढ़ किलो चांदी के आभूषण तथा 15 ग्राम सोने के आभूषण सहित 35000/- रुपए की नगदी चोर चुरा ले गए। चोरों ने दुकान के पीछे सुरेश के सरसों के खेत में कीमती आभूषणों के खाली डिब्बे डाल दिये, जबकि सामान निकाल ले गये। वहीं सेफ तोडक़र झाडिय़ों में डाल दी। जब सुबह अन्य दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो सर्राफ दुकान का शटर टूटा देख इसकी सूचना दुकानदार बसंतपुर निवासी पूर्व प्रधान लाल सिंह राजपूत को दी। सूचना पाकर पहुंचे पूर्व प्रधान ने इधर उधर देखा, तो पीछे झाडिय़ों तथा खेतों में खाली अलमारी सेफ व खाली डिब्बे व डिबिया पड़े मिले। घटना के बाद दुकानदारों की भीड़ लग गयी। जब अलमारी खोलकर देखी गयी, तो उसमें ५० हजार की गड्डी रखी मिली। जिससे दुकानदार ने थोड़ी राहत की सांस ली तथा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही जांच कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सर्राफ की दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी की पार
