डीएम ने प्रा0वि0 पपियापुर, भाऊपुर खुर्द, बर्ना बुर्जुग का किया निरीक्षण

 बच्चों से कविता व पहाड़े सुने, एमडीएम की ली जानकारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय पपियापुर, प्रा0वि0 भाऊपुर खुर्द विकास खण्ड बढ़पुर एवं प्राथमिक विद्यालय बर्ना बुजुर्ग विकास खण्ड कमालगंज का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने छात्र-छात्राओं से कविता, पहाड़े, सामान्य ज्ञान, जोड़-घटाना, एम0डी0एम0 आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिसके संतोषजनक पाये जाने पर डीएम ने छात्र-छात्राओं का उत्साहर्वधन किया। डीएम ने विद्यालयों में कार्यरत रसोईया के मानदेय, ड्रेस एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, शिक्षक छात्र सम्बन्धों की भी जानकारी ली। डीएम ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ दैनिक एवं सामान्य जानकारी प्रति दिवस प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति, शुद्ध, पौष्टिक, निर्धारित भात्रा एवं मेन्यू अनुसार एम0डी0एम0 उपलब्ध कराये जाने, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के चारों ओर साफ.-सफाई, निष्प्रयोज्य वस्तुओं के निस्तारण किये जाने, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराये जाने, शौचालय एवं मूत्रालय की क्रियाशील व्यवस्था किये जाने हेतु भी शिक्षकों को निर्देशित किया। डीएम ने प्रा0वि0 भाऊपुर खुर्द में चल रहे सुन्दरीकरण एवं कायाकल्प सम्बन्धित अन्य निर्माण कार्यों को 20 फरवरी तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *