फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी ने किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री सम्बोधित नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में दर्शाया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत मजदूर निवास करते है। भारत देश का किसान कड़ी मेहनत कर भारत को पाल रहा है, लेकिन प्रदेश व देश की सरकारों के द्वारा किसानों साथ सौतेलापन किया जा रहा है, जिससे किसान आत्महत्या करने की कगार पर है। जब देश का किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा।
शमशाबाद ढाई घाट से लेकर पांचालघाट तक गंगा के तटबन्द बनवाया जाये, जिससे गंगा के किनारे वसे ग्रामों में प्रति वर्ष बाढ़ आती है, जिससे तहसील अमृतपुर व तहसील कायमगंज के ग्रामों में बाढ़ का पानी भर जाता है, जिससे किसानों व ग्रामीणों को जन धन की हानि व परेशानी होती है और फसले भी बरबाद हो जाती है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों के निजी नलकूप व घरेलू कनेक्शन का बिल माफ किया जाये। तहसील कायमगंज में उपजिलाधिकारी कायमगंज व तहसीलदार कायमगंज के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उसे रोका जाये। किसानों के लिये ढाई घाट शमशाबाद व कायमगंज बालू व मिटटी का उठान किसानों के लिये मुफ्त किया जाये। उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों को लगभग 5 हजार रूपया प्रति माह के अनुसार पेंशन के रूप में प्राप्त करायी जाये। ग्राम कुडरी सहारनपुर तहसील अमृतपुर में ग्राम पंचायत वर्ष 2015 में बनी थी, जिसमें प्रधान द्वारा अवैध पट्टे किये गये, जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। ग्राम कुडरी सहारनपुर ने सरकार के द्वारा किसी भी पात्र व्यक्ति को कोई आवास नहीं दिया, बल्कि अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित कराये गये, जांच कराकर कार्यवाही की मांग की, आदि मांगें शामिल है। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, राजेश सिंह यादव, प्रमोद सिंह यादव, उदयवीर सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, देशराज सिंह, संदीप कुमार, अक्षय यादव, मोरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
भाकियू मजदूर यूनियन ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा
