
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि इलेक्शन मोड में वृक्षारोपण की कार्यवाही पूर्ण की जाए। सभी विभागीय अधिकारी संबंधित अधिकारी कर्मचारी की बैठक कर तैयारी पूर्ण कर लें। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पौधारोपण हेतु कार्ययोजना/मार्ग दर्शन प्राप्त कर लें। 100 प्रतिशत जीओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। गौशाला में सहजन/पाकड़ के पौधो से वृक्षारोपण कराया जाए। वृक्षारोपण अभियान में जनसहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर वृक्षारोपण कराने हेतु पहले से ही स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।