एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ राहत की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
डीएम ने निर्देशित किया कि बाढ़ में लगाई जाने वाली नावों के नवीको व गोताखोरों के साथ बैठक कर ली जाये। लाइफ जैकेट, टार्च, सर्चलाइट की व्यवस्था कर ली जाए। बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवो व परिवारों को चिन्हित किया जाए। सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का तत्काल भ्रमण करें। सीएमओ को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये मेडिकल किट की व्यवस्था कर ली जाए। सीवीओ द्वारा बताया गया कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गोवंश आश्रय स्थलों से गोवंशों को शिफ्ट कर लिया गया है। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रतिदिन नरौरा डैम से छोड़े जाने वाले पानी व पानी के लेवल की सूचना मीडिया को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने बाढ़ राहत की तैयारियों की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश
