स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्कूल चलो अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंग के अवसर पर जनपद के समस्त विद्यालयों में स्वागत उत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में उपस्थित होकर बच्चों का रोली-टीका लगाकर मिष्ठान, हलवा/खीर खिलाकर स्वागत किया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय निनौआ विकास खण्ड बढ़पुर तथा मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर खुर्द में उपस्थित होकर नवीन नामांकित बच्चों का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया तथा बच्चों को चाकलेट, कापी-किताब तथा हलवा/खीर खिलाकर उनका उत्सावर्धन किया। डीएम ने शिक्षकों एवं सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कारों को सिखाने का प्रयास करें तथा प्रतिदिवस बच्चों को एक नवीन प्रार्थना का स्मरण कराये। जिससे उनको भविष्य में आने वाले कठिनाईयों का सामना करने में सहायता होगी। साथ ही उपस्थित अभिभावकों, ग्राम प्रधान तथा शिक्षकों का ध्यान शिक्षा की ओर आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि अपने देश के भविष्य को उज्जवल बनाना है तो हमारे बच्चों का शिक्षित होना अतिआवश्यक है। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये महान लेखकों तथा महान लोगों की पुस्तकें जरूर भेंट करें। जिससे बच्चे उनको पढ़े और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करें। डीएम ने विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उपस्थित शिक्षिकाओं को अधिकाधिक नामांकन एवं छात्र उपस्थिति हेतु प्रेरित किया। सीडीओ ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों, ग्राम प्रधान तथा अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजे जाने तथा उनकी शिक्षा पर विशेष दिये जाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बढ़पुर, जिला समन्वयक (सामु0 सह0), एस0एस0ए0 ग्राम प्रधान सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रथम दिन डीएम ने बच्चों का रोली-टीका लगाकर किया स्वागत
