फतेहगढ़ स्थित हार्टफुलनेस मेडिटेशन कक्ष का डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने किया शुभारंभ

ब्लॉक कायमगंज के शंकरपुर गांव में तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट एवं संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में एकात्म अभियान फतेहगढ़ स्थित महरूपुर सहजू स्थित श्री रामचंद्र मिशन में एक ध्यान कक्ष का मुख्य अतिथि मेजर एसडी सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर किया। कक्ष के उद्घाटन के पश्चात वहां मौजूद लोगों के समक्ष अपने विचार रखे और कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है। इससे मन को शांति व मस्तिष्क तनाव से मुक्त रहेगा। इस अवसर पर जोनल समन्वयक डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने बताया यह कार्यक्रम शहर से लेकर गांव तक आधारित है। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट एवं संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में एकात्म अभियान का शुभारंभ 15 फरवरी को फतेहगढ़ स्थित महरूपुर सहजू से हुआ था। इस मौके पर र्हाफुलनेस मेडीटेशन सेंटर फतेहगढ़ उद्घाटन के अवसर पर जोनल कोआर्डीनेटर डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, प्रताप सिंह यादव पूर्व विधायक (प्रशासनिक व्यवस्थापक), ट्रेनर हेमंत कुमार अलीगढ़,. ट्रेनर राजेश यादव, ट्रेनर अंचल दुबे, सहयोगी अजीत यादव, डॉ0 प्रभात यादव आदि मौजूद रहे। वहीं जोनल कोआर्डीनेटर डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि एकात्म अभियान के तहत ब्लॉक कायमगंज के शंकरपुर गांव, कमलाईपुर तथा कमरुद्दीननगर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जोनल समन्वयक डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव और उनकी टीम ने बताया कि पदम् भूषण एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 कमलेश डी पटेल दाजी चाहते हैं कि देश के कोने-कोने में अध्यात्म पहुंचे। सम्पूर्ण मानवता के लिए चलाए जा रहे एकात्म अभियान के माध्यम से हर दिन ध्यान, हर घर ध्यान की अवधारणा पूरी हो सकती है। तीन दिवसीय चले कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग जुटे और ध्यान व योग के बारे में जाना और सीखा। इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लिया। योग और ध्यान का नियमित अभ्यास हमारे सर्वांगीण विकास (शारीरिक, मानसिक) भावनात्मक और आध्यात्मिक में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *