ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी कर संदिग्ध दवाओं के भरे सैंपल

जांच हेतु सैंपल राजकीय प्रयोगशाला भेजे गये
छापेमारी की सूचना पर दवा व्यापारियों में मचा हडक़ंप, धड़ाधड़ गिरे शटर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला औषधि निरीक्षक डॉ0 परमेश कुमार द्विवेदी ने कायमगंज तथा शमशाबाद क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर संदिग्ध दवाओं के सैंपल भरे। जिन्हें जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिला औषधि निरीक्षक डॉ0 परमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि कायमगंज क्षेत्र में राजश्री मेडिकल स्टोर, भवानी मेडिकल स्टोर तथा तथा शमशाबाद क्षेत्र के नाना मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। छापेमारी की सूचना पर क्षेत्र के अनेक मेडिकल स्टोर मालिकों ने दुकानें बंद कर दीं। जिन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गयी वहां संदिग्धता के आधार पर दवाओं के ड्रग इंस्पेक्टर ने सैंपल भरे एवं अन्य मानकों की जांच की। अधूरे मानकों को पूरा करने के संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर ने संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी। जिला औषधि निरीक्षक डॉ0 परमेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सैंपल भरी गयीं दवाओं की जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा जायेगा तथा जांच रिपोर्ट आने के पश्चात उसके आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने दवा व्यापारियों से कहा कि वह अधिकृत दवा व्यवसायियों से ही बिल पर दवाओं की खरीददारी करें। बिना बिल के अनाधिकृत तरीके से दवाओं की कतई खरीददारी न करें, क्योंकि ऐसी दवायें नकली तथा अमानक होती हैं। जिनको जांच में पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकान मालिक की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *