फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जेई द्वारा प्रताडि़त महिला ने राष्ट्रपति व राज्यपाल से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मागं की है।
जानकारी के अनुसार रूपाली वर्मा निवासी नबाव न्यामत खां पश्चिम रेलवे रोड ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेजे गये ज्ञापन में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ रह रही है। उसके पति पैरों से विकलांग हैं। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो शिक्षाध्ययन कर रहे हैं। उसके मकान के पास जबरदस्ती ट्रांसफॉर्मर लगाने की कोशिश की जा रही है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री महोदय से कई बार लिखित शिकायत कर चुकी है। कई दशकों से ट्रांसफॉर्मर सिल्वर साइन सिनेमा घर के सामने लगा है। उसके बजाए कुछ रसूखदार लोग पूर्व एम0एल0सी0 मनोज अग्रवाल, मतीन खां इन लोगों की मिलीभगत करके पूर्व निर्धारित स्थान के बजाए मेरे दरवाजे के पास लगाने के प्रयास में हैं। नगर पालिका द्वारा 29 जनवरी 2025 को बिजली विभाग को अनुमति पत्र दिया गया था।
जिसमें सिल्वर साइन की परिधि में ही ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना उल्लिखित है। उसके बावजूद भी बिजली विभाग के जे0ई0 अजय बाबू, सिनेमा घर मालिक और उपरोक्त लोगों से मोटी रकम लेकर ट्रांसफॉर्मर हमारे घर के बगल में जबरदस्ती लगाने की कोशिश कर रहे है। जे0ई0 से इसका विरोध करने पर जे0ई0 हमारे और हमारे परिवार को हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देते है और कहते तुम चाहे कुछ भी कर लो ट्रांसफॉर्मर यहीं लगेगा। मनोज अग्रवाल, मतीन अथवा जे0ई0 इन लोगों की मिलीभगत से सिल्वर साइन की प्रापर्टी पूरी साफ कराकर मोटा मुनाफा कमाने की कोशिश की जा रही है। ऐसी स्थिति में मेरा परिवार आत्महत्या करने को मजबूर है।
अवर अभियंता की प्रताडऩा से त्रस्त पीडि़त महिला ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
