समृद्धि न्यूज। दुलारचंद मर्डर केस के मामले में चुनाव आयोग ने पटना के ग्रामीण एसपी समेत 4 अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जबकि बाढ़ के एसडीपीओ को स्स्पेंड करने का निर्देश दिया है। बिहार में चुनाव के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज के समर्थक दुलारतंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग ने बाढ़ के एसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है। वहीं, बाढ़-2 के एसडीपीओ अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।
