IND-W vs SA-W Final: बिक गए फाइनल के सारे टिकट, फैंस नाराज, भारत के जीतने पर होगी नोटो की बारिश

समृद्धि न्यूज। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोट्र्स स्टेडियम में 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के देखने के लिए टिकटों की जबरदस्त मांग है। इस बीच खबर आ रही है कि कुछ मिनट में सारे टिकट बिक गए। भारतीय पुरुष टीम ने टी-20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था, जिससे खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ की पूरी टीम को उनके प्रदर्शन के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी। अब बोर्ड महिला टीम को खिताब जीतने पर बड़े नकद पुरस्कार से सम्मानित कर सकता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 2 नवंबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोट्र्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साह में हैं। खिताबी मैच के सारे टिकट कुछ मिनट में ही बिक गए। इसके बाद टिकट नहीं मिलने पर फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं। आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो पर टिकट की बुकिंग 31 अक्टूबर तक शुरू नहीं हुई थी और 1 नवंबर को अचानक सारे टिकट बिक गए, इससे फैंस काफी नाराज हैं।

वहीं माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन जय शाह की समान वेतन नीति का अनुकरण करते हुए शीर्ष अधिकारी महिला टीम को उतनी ही पुरस्कार राशि देने पर विचार कर रहे हैं जितनी पिछले साल टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को दी गई थी। भारतीय पुरुष टीम ने टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था जिससे खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ की पूरी टीम को उनके प्रदर्शन के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *