समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की बिहार दौरे पर खराब मौसम के कारण खेत में आपात लैंडिंग हुई। वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा संबोधित करने गए थे। बृजभूषण शरण सिंह ने खुद सुरक्षित होने की जानकारी देते हुए समर्थकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की खराब मौसम के कारण गुरुवार की शाम गजराजगंज ओपी क्षेत्र के तिरोजपुर चिमनी भ_ा के पास एक धान के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। बृजभूषण शरण सिंह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए थे। उदवंतनगर प्रखंड के छोटकी सासाराम मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद हेलिकॉप्टर से रोहतास जिले के दिनारा जाने वाले थे। दिनारा विधानसभा में भी आयोजित भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को हेलिकॉप्टर के माध्यम से संबोधित करने के लिए जा रहे थे, रास्ते में मौसम खराब होने के कारण बृजभूषण शरण सिंह को खेत में ही अपनेेे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी है। हेलिकॉप्टर के पायलट की सूझबूझ से बृजभूषण शरण सिंह सुरक्षित बच गए। अफवाहों को लेकर के खुद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान जारी किया है और उन्होंने जानकारी दी है कि वह संदेश विधानसभा से सभा को संबोधित करके दिनारा विधानसभा हेलिकॉप्टर से निकले थे, रास्ते में मौसम खराब होने के कारण खेत में ही हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करनी पड़ी है और वह पूरी तरीके से सुरक्षित हैं। अचानक खेत में हेलिकॉप्टर उतरते ही आसपास के ग्रामीण वहां दौड़ पड़े। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एनडीए नेता भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को सुरक्षित सडक़ मार्ग से अगले गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
