महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण दिवस

गंगा समग्र द्वारा घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव राहुल तिवारी एवं निदेशक रोहित तिवारी ने किया। शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने पौधे रोपे। पर्यावरण को बचाने की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। डा0 राहुल तिवारी ने कहा कि पेड़ पौधे लगाकर उनको संरक्षित करें, तभी हमारी धरती हरी भरी होगी। रोहित तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाये। सभी को प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प दिलाया गया। महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाये गये और उनको संरक्षित करने की प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर अभिलाशा, सोनम, तृप्ति, निधि, देवनारायन, अनुज, अनुराग, मोहित, ओमकार, राजवीर, राजकिशोर, संदीप, विकास, विशाल के अलावा शिक्षक गजेन्द्र सिंह राजपूत, डा0 मधुवाला अवस्थी, सुनील कुमार राजपूत, अनुराग गंगवार, अतुल त्रिवेदी आदि शिक्षक मौजूद रहे। वहीं गंगा समग्र द्वारा पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा मनाया गया। जनपद इकाई द्वारा पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को जागरुक किया गया। वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ एवं साफ-सफाई के प्रति जागरुक किया गया। गंगा तट पर खंडित मूर्तियों को एकत्रित कर भू-विसर्जित किया गया। जिला संयोजक आदित्य दीक्षित ने गंगा दशहरा पर आये हुए भक्तों को जागरुक किया और गंगा को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। सह संयोजक रवि मिश्रा ने लोगों से कहा कि गंगा में चप्पले व कपड़े आदि न धोंये। रवि बाजपेयी ने कहा कि हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी सेवा करें। इस मौके पर अजय त्रिवेदी, अनमोल दीक्षित, मोनू ठाकुर, परिधि मिश्रा, सुनील गुप्ता, स्नवी मिश्रा मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *