आकांक्षा समिति द्वारा फतेहगढ़ क्लब में रोपे गये पौधे

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आकांक्षा समिति के तत्वाधान में फतेहगढ़ क्लब में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का आयोजन किया गया। समिति की सचिव डॉ0 रजनी सरीन व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा आंवले के पौधे रोपित किये गये। जिलाधिकारी ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधों से ना कि हम लाभान्वित होते हैं वरन आने वाली पीढिय़ां भी लाभ लेती है। पौधे पुत्रों के समान सुख प्रदान करते हैं। आज भयंकर गर्मी में हर कोई वृक्षों की छाया ढूंढता है। उन्होंने सिर्फ पौधारोपण तक की सीमित होने से आगे बढक़र इन पौधों के संरक्षण और सेवा को भी महत्वपूर्ण बताया। डा0 रजनी सरीन ने बताया कि इस वर्ष 10 हजार फलदार पक्ष लगाने का व्रत उन्होंने लिया है। जिसे आकांक्षा समिति अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यालयों के माध्यम से पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हम गांव में पौधों को रोपित करेंगे और लोगों को उनके साथ जोड़ेंगे। इस अवसर पर समित की उपसचिव रश्मि सिंह, अंजू सिंह, स्मृति अग्निहोत्री, आभा पांडे, मंजू सिंह, मानसी, शरद चंदेल, गुंजा जैन, वैभव राठौर आदि लोग मौजूद रहे। वहीं पर्यावरण दिवस पर कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ला ने पौधे लगाये। एक पेड़ मां के नाम का संकल्प लिया और नीम का पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *