123 मौत के बाद भी पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाए आईजी पुलिस

123 मौत के बाद भी पत्रकारों के सवालों का कोई जवाब नहीं दे पाए आईजी पुलिस

ब्रह्माण्ड बाबा नारायण साकार पर एक्शन लेने और उसके खिलाफ बयान तक देने से कतरा गए आईजी अलीगढ़ शलभ माथुर। कह रहे हैं अगर जरूरत पड़ेगी अगर कोई रोल हुआ तो पूछताछ के लिए बुलाएंगे। अब वो सब कयास मीडिया में खतम हो गए की पुलिस बाबा की तलाश में है या गिरफ्तारी होगी। बाबा के खिलाफ न FIR है ना इनसे पूछताछ का पुलिस का कोई इरादा।

गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार शामिल हैं। घटना पर अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को आरोपियों के चिह्नीकरण व गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। साथ ही मौके से मिले साक्ष्यों को विवेचना का हिस्सा बनाया जा रहा है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  1. राम लडैते पुत्र रहबारी सिंह यादव निवासी भानपुरा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी
  2. उपेन्द्र सिंह यादव पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी बाईपास एटा रोड थाना  शिकोहाबाद
  3. मेघसिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी  मौ दमदपुरा थाना सिकंदराराऊ, हाथरस
  4. मंजू यादव पत्नी सुशील कुमार निवासी कचौरा थाना सिकंदराराऊ, हाथरस
  5. मुकेश कुमार पुत्र मोहर सिंह प्रेमी निवासी न्यू कॉलोनी दमदपुरा थाना सिकंदराराऊ हाथरस
  6. मंजू देवी पत्नी किशन कुमार यादव निवासी कचौरा थाना सिकंदराराऊ, हाथरस
आईजी ने कहा कि आयोजकों ने पहले भीड़ को रोक लिया था, फिर एक दम लोगों को छोड़ने से यह हादसा हुआ। महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। चरणरज के लिए भीड़ बाबा की गाड़ी के पास थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *