फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाली है। माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा ३ फरवरी सोमवार से प्रारंभ हो गयी है। रस्तोगी इंटर कालेज में सोमवार को भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न हुई।
विद्यांत हिन्दू इंटर कालेज लखनऊ से आये परीक्षक तजेंदर कुमार सिंह भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न करायी। 50-50 छात्रों के बैच बनाये गए हैं। परीक्षा देने वाले 100 छात्रों में 05 अनुपस्थित रहे। मंगलवार को अन्य छात्र भी परीक्षा देंगे। रस्तोगी कालेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सुधाकर चतुर्वेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा के अंको को अपलोड करने के लिए एक ऐप जारी किया है, जिस पर प्रतिदिन अंक अपलोड किये जा रहे हैं। भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रवक्ता विजेंद्र पाल सिंह मथुरिया, देवेंद्र कुमार, हिमांशु शुक्ला, संजीव सिंह चौहान, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, राकेश प्रसाद आदि ने सहयोग किया।
परीक्षक ने भौतिक विज्ञान की ली प्रयोगात्मक परीक्षा
