पर्यवेक्षक ने पदों के लिए कार्यकर्ताओं से लिये आवेदन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांग्रेस संगठन सृजन के लिए पार्टी कार्यालय नगला दीना में कार्यकर्ताओं ने आवेदन किये। पर्यवेक्षक के सामने पदाधिकारियों ने नारेबाजी की और गुटबाजी हावी रही। कांगे्रस के पर्यवेक्षक तौकीर आलम, प्रदेश महासचिव जिला प्रभारी प्रकाश प्रधान व कोआर्डिनेटर अनूप वर्मा ने पार्टी कार्यालय नगला दीना पहुंचकर कार्यकर्ताओं की संगठन सृजन के दौरान जिला व शहर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे। कार्यकर्ताओं ने आवेदन के दौरान नारेबाजी की और गुटबाजी सामने दिखायी पड़ी। कार्यक्रम में पहुंची पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद सहित कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक तौकीर आलम, प्रकाश प्रधान, अनूप वर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष पद के लिए रिजवान अहमद ताज, जुनैद खां, शकुंतला देवी, मनोज गंगवार, खुशहाल मियां ने आवेदन किया। कांगे्रस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी, निवर्तमान शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, इमरान अंसारी ने शहर अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया। तौकीर आलम ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर से जिला पंचायत स्तर तक के लिए पदाधिकारियों के आवेदन मांगे गये है। जनपद स्तर पर लोगों के आवेदन लिये जा रहे है। कांगे्रस पहले की तरह मजबूत होकर सामने आयी है। जिलाध्यक्ष पद के लिए जबरदस्त कार्यवाही चल रही है। आवेदकों को लखनऊ बुलाकर इंटरव्यू लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खरगे व राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अम्बेडकर के अमपान का मुद्दा उठाकर उन्होंने पिछड़े व दलितों को सम्मान दिलाने का काम किया है। कौशलेन्द्र यादव, शिवम तिवारी, लुईस खुर्शीद के अलावा जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी, अंकुर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसी मौजूद रहे।