फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सोमवार को समिति सभागार में गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मुस्कान व गौरी अब्बल रही। प्राकृतिक एवं कृत्रिम फूलों से गुलदस्ता को सजाया गया। प्रतिभागियों ने बताया कि गुलदस्ता कमरे की शोभा तो बढ़ाते ही हैं साथ ही लोगों को आत्मविश्वास भी मिलता है। प्रतियोगिता में मुस्कान एवं गौरी कुशवाहा प्रथम, श्रुति एवं जेबा द्वितीय, आलिया एवं ललिता कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में शद्मा, शिल्पी, ईशा, लवली, गौरी, जीनत ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ0 कृष्णकान्त अक्षर, वीरेन्द्र त्रिपाठी, हर्षित मिश्रा, डॉ0 संदीप शर्मा, हर्ष दुबे आदि उपस्थित रहे।
गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता में मुस्कान व गौरी रही अब्बल
![](https://www.samriddhisamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/frdp3-4-scaled.jpg)