नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दो ज्ञात व तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त सतीश चन्द्र तिवारी पुत्र गेंदन लाल उम्र 78 वर्ष निवासी बबुरारा थाना नवाबगंज ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि पीडि़त ने अपनी पैतृक जमीन पर जीवन भर की मेहनत से कमाई पंूजी से अपने मकान का निर्माण कार्य कराया था। पीडि़त का छोटा पुत्र आमोद तिवारी व विदेह कुमारी नर्स लोहिया अस्पताल एवं तीन चार अज्ञात साथियों के साथ वर्ष 2018 में अवैध असलाहों एवं ंदबंगई के बल पर पीडि़त को उसके मकान से बाहर निकाल दिया और ताला डाल दिया। पीडि़त ने कहा कि मेरा पुत्र दबंग अपराधिकं प्रवृति का व्यक्ति है। वर्ष 2015 में पीडि़त तारीख करने फतेहगढ़ कचहरी आया था, तभी पीडि़त के पुत्र को इसकी जानकारी हुई तो वह बहला फुसलाकर पीडि़त को लोहिया अस्पताल कैम्पस में विदेह कुमारी के कमरे पर ले गया। जहां पर पहले से ही तीन चार लोग मौजूद थे। पीडि़त के अन्दर जाते ही विदेह कुमारी ने कुण्डी लगा दी और पुत्र व विदेह कुमारी एवं तीन चार अज्ञात लोगों ने पीडि़त का गला दबाकर मारपीट की। साथ ही स्टाम्प पेपर समेत अन्य दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिये। बाद में जिसके बल पर पीडि़त की बुलेरो कार विदेह कुमारी एव ट्रैक्टर छोटे पुत्र ने अपने नाम पर करा लिया। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने दो ज्ञात व तीन चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।
पिता ने पुत्र व नर्स के अलावा तीन चार अज्ञात लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा
