बाल पुष्टाहार उठान को हो गया एक महीना, फिर भी नहीं मिला मासूमों को निवाला

सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह की लापरवाही, उठान के बावजूद कार्यत्रियां नहीं कर रहीं वितरण
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कुपोषित गर्भवती धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए। प्रतिमाह बाल पुष्टाहार दिया जाता है, लेकिन समस्या तब उत्पन्न होती है जब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मिलकर राशन गवन करने में लग जाती हैं। जिसके कारण गरीब मासूम बच्चों को राशन नहीं मिल पाता है और अधिकारी सुनते नहीं है। वहीं बीते समाधान दिवस पर ग्राम पंचायत कुम्हरौर के मजरा रम्पुरा की दर्जनों महिलाओं ने प्रार्थना पत्र दिया था कि आंगनबाड़ी ने राशन नहीं दिया। शनिवार के दिन समाधान दिवस पर करनपुरदत्त निवासी पीडि़तों ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके बच्चों को राशन नहीं मिला है। जब इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, तो पता चला कि अक्टूबर माह का बाल पुष्टाहार 1 फरवरी को उठान हो गया है, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में वितरण नहीं किया गया। जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की होली नजदीक है जिसके चलते दर्जनों आंगनवाडिय़ां राशन बेचने की फिराक में बैठी हैं। या दो माह का राशन इक_ा कर एक माह का राशन वितरण करने की कोशिश में जुटी हुई है। पता चला है कि ग्राम पंचायत कुम्हरौर, हुसैनपुर राजपुर, पिथनापुर, रतनपुर पमारान, गुडेरा, रुलापुर समेत आधा सैकड़ा से अधिक गांव में राशन नहीं वितरण हुआ है। जब इस संबंध में सीडीपीओ मानवेंद्र से बात की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिससे जाहिर होता है कि इसमें किसकी मिली भगत है। अब देखने वाली बात होती है कि सीडीपीओ कब तक बाल पुष्टाहार वितरण करवा पाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *