बांदा। टांडा बांदा नेशनल हाईवे के जसईपुर मोड़ पर रविवार सुबह भीषण कोहरे में गिट्टी भरे ट्रेलर की सामने से आ रहे खाली ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों के चालक क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे होने से जिंदा जल गए। जबकि गिट्टी भरे वाहन के खलासी ने किसी तरह कूद कर जान बचाई।
घटनास्थल के बाद दोनों ओर चार-चार किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मशक्कत के बाद आग काबू की। पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्जन कर चार घंटे के लगे जाम को खुलवाया। घटना सुबह करीब 6 बजे हुई। एक ट्रक कबरई से गिट्टी लेकर रायबरेली की ओर जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते दोनों ट्रक जसईपुर-माटा गांव के पास भिड़ गए।
टक्कर के बाद आग ने दोनों वाहनों को चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें आसमान तक उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों ट्रकों में सवार ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो चुकी थी।
दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने तत्काल रूट डायवर्जन कर यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया। बबेरू क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि घटना घने कोहरे के कारण हुई। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है।


