एसपी सिंह से जमीन और दुकान सौदे के नाम पर 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ और उनके चाचा पर आरोप है कि उन्होंने बकाया कर और कर्ज से जुड़ी संपत्ति बेचकर सांसद को फंसा दिया। यह मामला लखनऊ के आनंद नगर इलाके का है, जहां लखनऊ पब्लिक स्कूल की एक शाखा स्थित है। लखनऊ में सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह से 1.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने सांसद से जमीन और दुकानों के नाम पर जालसाजी कर 1.6 करोड़ रुपये ऐंठ लिए। यह सौदा 2.8 करोड़ रुपये में तय हुआ था। DCP पूर्वी के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने FIR दर्ज की है। डॉ. एसपी सिंह लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक भी हैं।
धोखाधड़ी का खुलासा
संपत्ति की रजिस्ट्री के बाद सांसद को पता चला कि: बकाया कर: जमीन पर 24,000 रुपये का बकाया कर था, जिसके कारण नगर निगम ने संपत्ति सील कर दी। बैंक कर्ज: 2019 में भूमिका ने उसी जमीन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से होम फाइनेंस का कर्ज लिया था। दुकानों का किराया: भूमिका अब भी दुकानों का किराया खुद ले रही हैं।
सांसद का आरोप: मीट और शराब की दुकानें
डॉ. एसपी सिंह ने आरोप लगाया कि बेची गई दो दुकानों में से एक मीट की और दूसरी शराब की दुकान है। स्कूल और मंदिर के पास ऐसी दुकानें नहीं होनी चाहिए। शराब पीने वालों के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।